खनन पट्टा की आड़ में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी

उधम सिंह नगर

मुकेश कुमार 

उधम सिंह नगर जिले में खनन पट्टा की आड़ में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है कई स्थानों में खनन | माफिया सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है वहीं प्रशासन लगातार कार्रवाई की बात कर रहा है।


         बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के गृह जनपद में अवैध खनन का खेल खूब खेला जा रहा है बाजपुर किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में खनन पट्टा की आड़ में जमकर अवैध खनन और मिट्टी का कारोबार किया जा रहा है जिससे सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे दिनदहाड़े नदी का सीना मशीनों से चीरा जा रहा है लेकिन अफसर एसी रूम में बैठ कर राजस्व लूटता देख रहे हैं |


       इधर बात करें किच्छा विधानसभा की तो किच्छा तहसील से महज कुछ किलोमीटर दूर काली मंदिर से शुरू होते हुए कोटा खर्रा ,शांतिपुरी नंबर 4, शांतिपुरी 3 तक अवैध खनन बदस्तूर जारी है यही नहीं सरकार द्वारा दिए गए पट्टो से भी खूब अवैध खनन फल फूल रहा है |
हालांकि, प्रशासन समय समय पर छापेमारी कर इति श्री कर रहा है लेकिन खनन के बड़े कारोबारियों पर हाथ डालने से प्रशासन बच रहा है।


वही प्रशासन का कहना है कि जनपद में कई सारी नदियों में सरकार द्वारा खनन पट्टे आवंटित किए गए हैं जिसमें समय-समय पर अवैध खनन की सूचना मिलती रहती है जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी कि जाती है | यही नहीं अवैध खनन का माल ले रहे स्टोन क्रेशर पर भी कार्रवाई की जाती है लेकिन अब देखने वाली बात यहां होगी प्रशासन कारवाई करता है यहां फिर ऐसे ही हाथ पर हाथ धरा बैठा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *