पूर्व सैनिक संगठन ने प्रेस वार्ता कर किया अग्निपथ योजना का शांतिपूर्ण विरोध

खटीमा उधम सिंह नगर

अशोक सरकार

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में भी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता कर सेना में अग्नि वीरों की भर्ती हेतु केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्निपथ योजना का पुरजोर व शान्ति पूर्ण विरोध किया गया।

पूर्व सैनिकों ने बताया कि विरोध होना चाहिए लेकिन तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना का पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है तथा इस योजना को वापस करने की मांग को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

वहीं जगह-जगह से हिंसा आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें भी आ रही हैं। इसी क्रम में खटीमा के पूर्व सैनिकों ने भी एक प्रेस वार्ता कर इस योजना में तमाम खामियों को गिनाते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और धोखा करना बताया।

वहीं संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने बताया कि इस योजना का शांतिपूर्ण विरोध चाहिए। उन्होंने इस योजना को देश के लिए खतरनाक तथा सेना का मनोबल गिराने वाला बताया।

खनका ने कहा कि सरकार सेना से पहले विधायकों, सांसदों, मुख्यमंत्रियों तथा प्रधानमंत्री के लिए केवल 5 साल सेवा और उसके बाद पेंशन सेवा समाप्ति की योजना लानी चाहिए।

वहीं उन्होंने कहा कि हमारा संगठन इस योजना के खिलाफ है क्योंकि 4 साल बाद युवा फिर रोजगार के लिए दर-दर भटकेगा। युवाओं में आपस में वैमनस्यता और आक्रोश की भावना बढ़ेगी यह योजना देश व युवाओं के लिए घातक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *