ब्लॉक ताकुला के ग्राम पनेरगाव में हर्बल टी बिच्छू घास नैटल सिसौड पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभ आरंभ ।

अल्मोड़ा


आजीविका मिशन के तहत कार्यशील गाँव पनेरगाव ब्लाक ताकुला अल्मोड़ा के ललित मोहन लोहनी का प्रयास वर्ष 2019 से डैमस्क गुलाब की खेती के द्वारा स्वरोजगार की अलख लगाए हुए हैं आपके द्वारा ना सिर्फ गुलाब की खेती अपितु गुलाब जल का उत्पादन कर एक उत्तम मिशाल प्रस्तुत की है l


इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए प्राकृतिक वनस्पति के द्वारा हर्बल चाय उत्पादन एवं गुणवत्ता पर भी कार्य कर रहे हैं इस कार्यक्रम में पौड़ी गढ़वाल की सस्था कोठारी पर्वतीय विकास समिति द्वारा हर्बल टी उत्पादन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया है l

कार्यक्रम मे अनेक स्थानीय लोगों ने भागीदारी एवं हर्बल टी बनाने की विधियों को जाना जिस में मुख्य रूप से बिच्छू बूटी नेटल के बारे में विस्तृत जानकारी सुनील दत्त कोठारी (वंश परंपरागत वैद्य एवम हर्बल टी विशेषज्ञ) से प्राप्त की l

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को सक्षम व नवीनतम रोजगार उपलब्ध करवाना है l इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय व्यक्तियों ने बिछू घास का चुनाव,पत्तियों का उपचार व गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की l इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए ताकुला क्षेत्र के अलावा दिल्ली अल्मोड़ा के लोग भी जुड़ रहे हैं l

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पनेरगाव नीमा देवी ने की इस मौके पर विकास खंड ताकुला के निम्न अधिकारी मौजूद रहे l

धीरज वेदी उप कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड ताकुला श्री भगवत सिंह मनरेगा ताकुला , जगदीश लोहनी मनरेगा ,डी एस रौतेला जी पशुपालन विभाग से उपस्थित रहे l


ग्रामीणों में ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा देवी रमेश लाल एवं मुख्य रूप से उपस्थित दिनेश लोहनी, घनश्याम लोहनी ,महेश कांडपाल ,अनिल लोहनी उपप्रधान पनेरगाव, कुंदन राम, रमेश लाल, अनिता लोहनी, दया लोहनी, जानकी काडपॉल, भावना लोहनी, कान्ता देवी, तारा देवी, चन्दा देवी, और 52 लोगो ने प्रशिक्षण में भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *