ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी

सतपुली

एकेश्वर प्रखंड के कई ग्रामीणों द्वारा वर्षों से गैस सर्विस प्रदान किये जाने की मांग की जाती रही है | जिसे आज क्षेत्रवासियों की इस मांग को पूरा किया गया और आज विधिवत रूप से पूजा तथा रिबन काटकर शुरुआत की गई |

आपको बतादें कि ग्राम पंचायत गोली, ईडा, कगथुन, मोल्ठी, मालई, कुन्डोली और नंदोली सहित अनेक ग्रामों के निवासियों द्वारा तीन-चार किलोमीटर पैदल सिलेंडर लेकर श्रीकोटखाल जाना पड़ता था और साथ ही अधिक भाड़ा भी गाड़ी वालों को एवं जहां से सिलेंडर लेना पड़ता था उनको भी देना पड़ता था | जिस कारण ग्रामीणों द्वारा इस क्षेत्र में गैस सर्विस शुरू किये जाने की कई सालों से मांग की जाती रही थी |

आज गोर्ली ग्रामसभा में प्रात १० बजे विधिवत पूजा कर रिबन काट कर गैस सर्विस की शुरुआत की गई |

मंजू रावत संचालिका शिवा गैस सर्विस के बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा कई बार समस्या को देखते हुए सर्विस शुरू किये जाने की मांग की गई जिसे देखते हुए आज से इस सर्विस की शुरुआत की गई | जो कि हर महीने के ७ तारीख से सतपुली से गोली, ईडा, कगथुन, मोल्ठी, मालई, कुन्डोली और नंदोली होते हुए रिठाखाल गैस की सर्विस देगी |

सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस परेशानी को देखते हुए उनके द्वारा कई बार गैस सर्विस क्षेत्र में शुरू करने को लेकर पत्राचार किया और आज वह कार्य भी पूरा हो गया है | गैस सर्विस शुरू होने से जहाँ एक और ग्रामीणों का समय बचेगा वहीँ अधिक धनराशि में नहीं देनी होगी |

इस गैस सर्विस के शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने ख़ुशी व्यक्त की और कहा कि इससे अब जहाँ सबसे ज्यादा बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती थी वह अब समाप्त हो गई है और साथ ही समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *