किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार

अतुल रावत

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 अप्रैल तक ‘किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लालपानी में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शिरकत कर किसानों को कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की|


लालपानी पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न्याय पंचायत पदमपुर के 47 कृषको ने प्रतिभाग किया| जिसमें 10 कृषकों द्वारा कृषक क्रेडिट कार्ड एवं 18 कृषकों द्वारा फसल बीमा योजना के फार्म भरे गए| इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

बताया गया की इससे किसानों को फसलों में होने वाली हानि से मुक्ति मिल जाती है, जानकारी के अभाव में बहुत से किसान अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाते हैं। ऐसी स्थिति में बारिश, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदा होने पर उनको नुकसान उठाना पड़ता है।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि और किसानो के विकास के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है यह सर्वोच्च प्राथमकिता भी है| उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है. साथ ही अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि समय पर योजनाओं का कार्यान्वयन हो और किसानों को इसका लाभ मिल सके|

किसानों को खेती-बारी करने के लिए आर्थिक तौर पर परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है| विधानसभा अध्यक्ष ने सभी किसानो से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया|

उन्होंने कृषकों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कृषि में नई तकनीकी का प्रयोग एवं मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार खाद का प्रयोग करना, मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए कृषकों को सुझाव दिए।


इस अवसर पर उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश त्यागी, सहायक कृषि अधिकारी ओमनाथ, राज गौरव नौटियाल, वीरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *