प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन

नैनीडांडा

हरीश रावत

लीडर्स संस्था जहरीखाल तथा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में आयोजित किया गया। शिविर में नैनीडांडा ब्लॉक के 227 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया।

शिविर में कौला मल्ला, पटोटीय ,महेली, गुम ,जड़ाऊ, हलदुखाता, मुनिया चौराहा नैनिया खेत आदि कई गांव के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया | शिविर में 83 कान की मशीन, 123 चश्मे, 179 छड़ी, 12 बैशाखी, 13 व्हील चेयर सहित अन्य सामग्री निशुल्क वितरित किये गए।


शिविर में Niepvd के पुनर्वास अधिकारी जगदीश लखेड़ा, सहायक पुनर्वास अधिकारी प्रमिल कुमार, नेत्र बिभाग के डॉ सूर्य प्रकाश, ENT विभाग के डॉ अनिल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हिलाल अहमद, लीडर्स संस्था की अध्यक्षा ज्योति रौतेला, सचिव विमल गुसाईं, जंग बहादुर सिंह नेगी जी , प्रदीप गुसाईं, रामनिवास सिंह, यशपाल सिंह, जयपाल सिंह, सौरभ नेगी, गौरभ पुंडीर ,कमल , रिक्षी, उपस्थित थे।