कविंद्र इष्टवाल ने पीएमजीएसवाई की सड़कों की गुनवात्ता पर उठाये सवाल l

कविंद्र इष्टवाल ने पीएमजीएसवाई की सड़कों की गुनवात्ता पर उठाया सवाल l

सतपुली l

कविंद्र इष्टवाल ने आज सतपुली में प्रेस कांफ्रेंस में पीएमजीएसवाई की सड़क की घटिया गुनावात्ता को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में लिया l बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए नमामि गंगे, जल जीवन मिशन, झील निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों को लेकर आरोप लगाए हैं ओर उन्होंने इसे फैल करार दिया है l

उन्होंने कहा कि नौगांवखाल थापला मोटर मार्ग के घटिया निर्माण कार्य के कारण विगत सप्ताह एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है l यदि तुरंत पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वह ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे l

वहीं उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड ओर तीलू रौंतेली पुरस्कार को लेकर भी बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा बिना मानकों के सिर्फ अपने लोगों को ही बांटा जा रहा है l

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास ओर जन मुद्दों की बात की है ओर बेरोजगारी को लेकर बात की है ओर हर व्यक्ति को रोजगार देने की बात करती हैं l

भू कानून को लेकर इष्टवाल ने कहा कि भू कानून में उत्तराखंड के लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए ओर उत्तराखंड निवासियों का इस पर पहला हक है l

इस दौरान नगर अध्यक्ष सुरजन रौंतेला, अमन रावत, चन्द्र मोहन रावत, रविन्द्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l

उन्होंने कहा कि नौगांवखाल थापला मोटर मार्ग के घटिया कार्य के कारण विगत सप्ताह एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है l यदि तुरंत मुआवजा नहीं दिया जाता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा l 
वहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार के कार्यों को लेकर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास ओर जन मुद्दों की बात की है ओर बेरोजगारी को लेकर बात की है ओर हर व्यक्ति को रोजगार देने की बात करते हैं l
बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए नमामि गंगे, जल जीवन मिशन, झील निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों को लेकर  आरोप लगाए हैं ओर उन्होंने इसे फैल करार दिया है l
उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड, तीलू रौंतेली पुरस्कार बीजेपी द्वारा बिना मानकों के सिर्फ अपने लोगों को बांटे हैं l