गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को बर्खास्त करने का लिया गया निर्णय


नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब उधम सिंह नगरj
अशोक सरकार

उत्तराखंड सीएम का गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर परिसर के अंदर सीएम के स्वागत में महिलाओं के डांस को लेकर , तथा गुरुवाणी के समय नियमों का पालन न करने पर गुरू की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों का उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के दूरदराज से आए विभिन्न सिख संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए भारी विरोध किया गया। साथ ही इस कृत्य को गलत और गुरु की बेअदबी बताते हुए जिम्मेदार प्रबंधन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के बर्खास्त करने की मांग की गई। वहीं इस मामले में भारतीय सिक्ख संगठन के अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क ने बताया कि गुरु घर सभी जाति व धर्म के लिए है । यहां सीएम साहब का विरोध नहीं किया गया है । गुरु घर में कोई भी आ सकता है। उन्होंने बताया कि दिक्कत तब हुई जब गुरु की मर्यादा के खिलाफ लड़कियों का डांस कराया गया तथा गुरु वाणी के समय नियमों का पालन नहीं किया गया। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और मुखी की गलती है। इसके लिए मुख्य सेवादार सेवा सिंह, जनरल सेक्रेटरी केहर सिंह तथा मैनेजर रंजीत सिंह को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।