मोटर मार्ग पर गुणवत्ता की कमी को देखते हुए ग्रामीणों ने किया लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन

मनोज सिंह बोथ्याल

मुनस्यारी

लगातार उत्तराखंड में बनाई जा रही सड़कों की दशा और गुणवत्ता पर निरंतर लोगों के द्वारा प्रश्न चिंह लगाए जाते रहे है और स्थानीय लोगों के द्वारा इस की वीडियो बनाकर सोसल मिडिया में भी डाली जाती है लेकिन लगता है कि सरकार द्वारा इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है | जिस कारण मोटर मार्ग निर्माण करने वाले ठेकेदार और कार्यदायी संस्थाएं घटिया कार्य किये जा रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है |

इसी प्रकार का एक मामला विकासखंड मुनस्यारी के झापुली से बौना में आया है | जहाँ मोटर मार्ग के घटिया डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया |

विकासखंड मुनस्यारी के झापुली से बौना कार्यरत मोटर मार्ग पर गुणवत्ता की कमी को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया | झापुली से बौना तक कार्यरत मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटर मार्ग में बनी रही दीवार, स्कवर में भारी कमी गुणवत्ता को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने गाव में ही सड़क में उतर कर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया |

वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान बौना उषा देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी मुनस्यारी, लोक निर्माण विभाग डीडीहाट व जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को पत्र भेजा I