बागेश्वर जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड न होने से मरीज परेशान।

कमल कोरंगा                                     

बागेश्वर

बागेश्वर जिले का सबसे बड़ा अस्पताल कहा जाने वाला जनपद अस्पताल में विगत दो माह से अल्ट्रासाउंड सप्ताह में मात्र तीन दिन सोमबार , बुधवार, बृहस्पतिवार को ही होने से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है | इसके अतिरिक्त पूरे जनपद में एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण गरुड़ और कपकोट के सरकारी अस्पताल भी अल्ट्रासाउंड करने के लिए स्थानीय मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

सदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जब जिला अस्पताल पहुंच रहे है तो वहां भी उनको निराशा ही मिल रही है इससे सर्वाधिक प्रभावित गर्भवती महिलाएं हो रही है, जिन्हें कोरोना काल मे भी यहाँ दो दिन तक रुकना पड़ रहा है | अल्ट्रासाउंड कब तक होगा इस पर भी संसय बना हुआ है इस समस्या से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे काफी आक्रोश भी है |

कई सामाजिक कार्यकर्ताओ का कहना है कि अगर जिला अस्पताल में ऐसी ही स्थित रही तो जन आंदोलन किया जाएगा और वही वंदेमातरम ग्रुप के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने इसे गंभीरता समस्या बताते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर को ज्ञापन देने की बात कही!