Accident : दो बड़ी सड़क दुर्घटना, यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई

बिग ब्रेकिंग – मंगलौर, हरिद्वार

देहरादून में सड़क दुर्घटना के बाद अब मंगलौर में भी हुई बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई |

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर में देर रात बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत, पांच घायल हो गए |

बताया गया कि मेरठ से रुड़की बारात में जा रहे थे कार सवार, दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो मंगलौर के देवबंद तिराहे के समीप अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गई |

जिसमें आठ लोग सवार थे, जिसमे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी जबकि पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है |

सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सिविल अस्पताल रुड़की पहुचाया, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है |

यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई

वहीँ दूसरी ओर लक्सर हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भी बड़ा सड़क हादसा हो गया |

ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते हुए यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई | जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है |

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस राजस्थान से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रही थी |

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस | साथ ही घटना की जानकारी जुटाई जा रही है |