रुद्रपुर में फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा जांच होगी

Reporter Mukesh Kumar, रुद्रपुर।

हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला थार गाड़ी पर खड़ी होकर फायरिंग करती हुई दिखाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि यह घटना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आवास विकास में एक पीजी के पास की है |

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान की जा रही है और हर्ष फायरिंग के इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।