बेरीनाग कथित मस्जिद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर में गणेश चौक से जीआईसी मैदान तक विशाल जुलूस निकाला। जिसमें सैकडों की भीड़ उमड़ी।
बेरीनाग में राष्ट्रीय सेवा संघ के द्वारा एक कथित मस्जिद को लेकर अगस्त माह में सोशल मीडिया में एक वीडिओ डालकर मस्जिद को दिखाया था। उसके बाद मुस्लिम समुदाय के द्वारा बेरीनाग थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अक्टूबर माह में राष्ट्रीय सेवा संघ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर 15दिन के भीतर मस्जिद नहीं हटने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी थी। जिसमें कथित मस्जिद नही हटने पर राष्ट्रीय सेवा संघ के द्वारा 9 नवम्बर से शहीद चौक पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी और इसकी अनुमति भी मांगी थी।
पुलिस और प्रशासन के द्वारा शहीद चौक पर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई और गणेश चौक से जीआईसी मैदान तक शांति पूर्ण रैली धारा 163के तहत निकालने की अनुमति दी। जिसके तहत शनिवार सुबह 10बजे से राष्ट्रीय सेवा संघ के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के युवा और बुजुर्ग गणेश चौक में जुटने शुरू हो गये।
दोपहर 12बजे तक बड़ी संख्या में दूर दराज क्षेत्र के लोग एकत्र होने के बाद जुलूस निकालते हुए कथित मस्जिद हटाओ के नारे के साथ जीआईसी खेल मैदान में पहुंचे जहां पर एक सभा की और कथित मस्जिद को लेकर कई आरोप भी लगाये और वर्ग विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं करने और आये घटनाओं का भय रहने की बात कही।
इस दौरान कथित मस्जिद को लेकर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश देखने को मिला। राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा कि मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर पूर्व में कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिस कारण सडको पर उतरना पड़ रहा है अब मस्जिद हटाने को लेकर जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तब आन्दोलन जारी रखने और स्वयं युवाओं के द्वारा मस्जिद को हटाने की बात कही।
जिस पर एसडीएम और पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया और जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही। बेरीनाग भूमि की कार्रवाई माननीय न्यायालय में होने और न्यायालय के आदेशों के तहत कार्यवाही करने की बात कही गई। जिस पर प्रदर्शनकारियों मस्जिद तोड़े जाने तक प्रशासन से ताला लगाकर सीज करने की मांग कर दी।
जिस पर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसौला ने लिखित में पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानने और बिना लिखित कार्रवाई के आंदोलन खत्म नही करने की बात कही। एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शनकारियों और राष्ट्रीय सेवा संघ के पदाधिकारी की पुलिस और प्रशासन से एक घंटे तक चली वार्ता के बाद जिस भवन में कथित मस्जिद चल रही है उसको भवन स्वामी को मस्जिद को लेकर नोटिस देने और उसके बाद अग्रिम कारवाई की बात पर सहमति बनी।
जिस पर एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि जिस भवन में कथित मस्जिद है उसके भवन स्वामी को नोटिस देकर 15दिन के भीतर जबाब मांगा जायेगा और जांच कर फिर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा जब मस्जिद नहीं हटेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। भविष्य में अब स्वयं मस्जिद हटाने की बात कही।
प्रदर्शन में पुरानाथल, गंगोलीहाट, गणाई,बनकोट,थल,पिथौरागढ़ सहित आदि क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील पंत, विनोद शुक्ला, मंहत विजय गिरी, भूपेन्द्र पाठक, हिमांशु शाह, भुवन बिष्ट, विजय, अमित गोस्वामी, छात्र संघ अध्यक्ष पुष्कर धानिक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज रौतेला, दीपक राठौर, विनोद पाठक,दिनेश पंत, नीरज शाह, राजकमल धानिक, सौरभ बोरा, प्रदीप कार्की, जीवन बोरा, भगवान महरा, कपिल पंत,सूरज बोरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह, एसडीएम बेरीनाग श्रेष्ठ गुनसोला, तहसीलदार राजेंद्र गोस्वामी,पुलिस निरीक्षक ललित जोशी, एलआईयू निरीक्षक रोहित जोशी, एलआईयू प्रभारी विश्वराज, थानाध्यक्ष महेश जोशी, मंगल सिंह, सुरेश कम्बोज, प्रकाश पांडे, चौकी प्रभारी चौकोडी पूजा महरा मिनाक्षी रौतेला सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस मौजूद रही।
विशेष समुदाय की दुकानें रही बंद
हिन्दूवादी संगठनों के कथित मस्जिद को लेकर धरना-प्रदर्शन को देखते हुए विशेष समुदाय के दुकानों को बेरीनाग में प्रशासन ने बंद कराया था | वही पूरे नगर में चप्पे चप्पे पुलिस तैनात रही है ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र में रिकार्डिंग की जा रही थी । शांति पूर्णढंग से धरना प्रदर्शन सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।