राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का रजत जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया।

सुभाष पिमोली

थराली

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का रजत जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी भूपाल राम टम्टा, अति विशिष्ट अतिथि सी. डी सूठा निर्देशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि ए. एस उनियाल संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सीडी सूठा, संयुक्त निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर ए एम उनियाल , प्राचार्य योगेंद्र चंद्र सिंह, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा गढ़वाली कुमाऊनी, जौनसारी, भेरब जागर,नंदा राजजात तथा राष्ट्र भक्ति के गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया |

इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष कृष्णा रावत ने महाविद्यालय की समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विद्यालय में यूपी निर्माण निगम के द्वारा निर्मित भवन जो लंबे समय से अधूरा पड़ा है उसे पूर्ण करने की मांग की है साथ ही उन्होंने एम ए में भूगोल विषय तथा बीएड खोलने का आग्रह किया इस अवसर पर विधायक द्वारा छात्र संघ कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई साथ ही विद्यालय की वार्षिक पत्रिका बुरास का लोकार्पण भी किया वही विधायक द्वारा जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया |


महाविद्यालय तलवाडी के रजत जयंती समारोह के दौरान महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्वर्गीय आलम सिंह फर्शवाण के पौत्र यशपाल सिंह फर्शवाण स्वर्गीय कलम सिंह चौहान के पौत्र राजेश चौहान, गोपाल दत्त जोशी के पुत्र कैलाश चंद्र जोशी, स्वर्गीय शंकरलाल के पुत्र गोविन्द राम, स्वर्गीय पुष्कर सिंह बिष्ट के पुत्र खुशहाल सिंह बिष्ट, स्वर्गीय राजेंद्र सिंह फर्शवाण के पुत्र वीरेंद्र सिंह फर्शवाण , स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह चिनवान् के जयकृत सिंह चिनवान्, स्वर्गीय धीरेंद्र सिंह बिष्ट के पुत्र कलम सिंह बिष्ट तथा अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्शवाण और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पिमोली को सम्मनित किया गया।

इस मोके पर इस विद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो एम सी नेनवाल, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर चंद्र जोशी, खिलाफ सिंह, सरपंच महिपाल सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, गोपाल सिंह फर्शवाण, भाजपा मंडल महामंत्री महिपाल सिंह भंडारी, पदमेंद्र भाकुनी, रेंजर हरीश थपलियाल, प्रधान दीपा देवी, इंद्र सिंह फर्शवाण, प्रमुख कविता देवी आदि उपस्थित थे।