हल्के वाहनों के लिए खुला थराली मोटर पुल।

सुभाष पिमोली

थराली।

विगत 24 मई को थराली मोटर पुल पर ओवरलोडिंग के चलते पुल के मध्य भाग का डेक स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण पुलीस -प्रशासन द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर सभी चौपईया वाहनों के लिए पुल के ऊपर से आवागमन बंद कर दिया था |

जिस के चलते थराली, देवाल की एक बड़ी आबादी का संपर्क देश विदेश से कट गया और क्षेत्र में खाद्यान्न संकट गहराने लगा और देवाल जाने वाले लोगों के लिए ग्वालदम होते 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे थे पुल का निरीक्षण थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कर विभाग को जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कर यातायात सुचारू करने का आदेश दिया |

वही विभाग द्वारा तत्काल चकप्लेट मगा कर फुल की मरमत कर तो दिया मगर अब देखना होगा कब तक कुल सही सलामत चलता है अधिशासी अभियंता सुदर्शन सिंह रावत ने बताया पुल पर 5 टन भार वाले छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया है और पुल पर पुलिस व्यवस्था कर बड़े वाहनों को जाने पर अनिश्चित काल तक रोक लगी है पुल की पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है |

अधिशासी अभियंता सुदर्शन सिंह रावत, सहायक अभियंता बी एस बसेड़ा,धर्मेंद्र रावत ने बताया कि अगर पुल पर दोबारा दरार देखी जाती तो पुनः सभी वाहनों के लिए आवागमन बंद कर दिया जाएगा, पुल पर छोटे वाहनों का यातायात संचालित होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।