कक्षा १०वीं की  छात्रा माधवी नेगी ने उत्तराखंड बोर्ड में  ६वा स्थान किया प्राप्त 

नैनीडांडा

Harish Rawat

आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे  राजकीय इंटर कालेज कोचियार में  कक्षा १०वीं की  छात्रा माधवी नेगी ने 97.8% प्रतिशत अंक लाकर 6th_रैंक मेरिट में स्थान पाया है | ६वा स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने स्कूल, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया |  

प्रखंड नैनीडांडा के  ग्राम जमणधार निवासी माधवी नेगी पुत्री दर्शनी देवी पत्नी रधुवीर नेगी जो कि  राजकीय इंटर कालेज कोचियार ने 500 में से ४८९ अंकों के साथ जहाँ  उत्तराखंड बोर्ड में  ६वा स्थान प्राप्त  किया वहीँ  पौडी जनपद में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया |

वहीँ माधवी के घर पर आज दिनभर बधाई देने वालों की भीड़ रही।

ग्राम प्रधान जमनधार दीपा देवी ने माधवी का नागरिक सम्मान करने का निर्णय लिया है।

माधवी नेगी के पिता रघुवीर सिंह नेगी अतिथि शिक्षक हैं व माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं।

माधवी शिक्षिका बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता के लिए गुरुजनों व अपने माता पिता को अपनी प्रेरणा बताया। तथा इसका धन्यवाद व्यक्त किया |